CJI ने बनाया प्लान, दो दिन के निजी दौरे पर SC के 25 जज, आंध्र प्रदेश की करेंगे यात्रा

SHARE

[ad_1]

Supreme Court Judges on Visakhapatnam tour: सुप्रीम कोर्ट के 25 जज एक साथ विशाखापत्तनम जा रहे हैं. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की पहल पर यह कार्यक्रम बना है. अपने परिवारों के साथ वहां पहुंच रहे जज न सिर्फ पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे, बल्कि न्यायपालिका से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे. इस दौरान जज कुछ कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

खास बात यह भी है कि इसे निजी कार्यक्रम की तरह लेते हुए जज सुप्रीम कोर्ट के खर्च पर यात्रा नहीं कर रहे हैं. कई जज पूरी तरह निजी खर्च पर जा रहे हैं. वहीं कुछ जज एलटीसी सुविधा लेकर जा रहे है. सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों ने बताया कि चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने साथी जजों से इस बात पर चर्चा की थी कि जजों को भी कभी साथ भ्रमण करना चाहिए. इस विचार से जज सहमत हुए. इसके बाद यह कार्यक्रम बना है.

13 जनवरी को दिल्ली वापस लौट आएंगे अधिकतर जज 

सुप्रीम कोर्ट में इस समय कुल 32 जज हैं. 7 जजों ने पहले से तय व्यस्तताओं के चलते यात्रा में असमर्थता जताई. शुक्रवार, 10 जनवरी की शाम को ही कई जज विशाखापत्तनम पहुंच जाएंगे. इस वजह से सुप्रीम कोर्ट की कुछ बेंच में शुक्रवार (10 जनवरी, 2024) को दोपहर तक ही सुनवाई होगी. जज शनिवार 11 जनवरी और रविवार 12 जनवरी को विशाखापत्तनम में होंगे. पोंगल, लोहिड़ी और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों के चलते सुप्रीम कोर्ट 13 और 14 जनवरी को भी बंद है. अधिकतर जज 13 जनवरी को दिल्ली वापस लौट आएंगे.

पहाड़ियों की भी सुंदरता भी देखने लायक

पूर्वी घाट की पहाड़ियों और बंगाल की खाड़ी के बीच बसा विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक है. यहां लोग खूबसूरत समुद्री तटों के साथ पूर्वी घाट की पहाड़ियों की भी सुंदरता भी देखने लायक है. यहां कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पहुंची संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी, पुराने मंदिरों और कुओं की तलाश पर जताया ऐतराज

[ad_2]


SHARE

Related Posts

‘महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब’, मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM के इम्तियाज जलील

SHARE

SHARE [ad_1] Imtiaz Jaleel On Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उत्सव का माहौल है. इस बीच एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को…


SHARE

ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें

SHARE

SHARE [ad_1] ऑफ शोल्डर टॉप में लगीं कमाल, डीपनेक ड्रेस में छाईं… 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका [ad_2] SHARE


SHARE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *