
पिपरशन सरोजनीनगर लखनऊ
सरोजनीनगर की ग्राम सभा पिपरशन में स्टेशन रोड पर ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर से कीमती सामान बीती रात हुई चोरी हो गया जिसमें कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात लगभग 2:00 बजे लाइट कटी और सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने के दौरान देखा कि में रोड पर लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर टूटा हुआ नीचे पड़ा हुआ है देखने पर पता चला कि इसके अंदर के कीमती धातु की चोरी हो गई है इस संबंध में गहरु पावर हाउस व डायल112को सूचना दी गई
सूचना पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग के एसडीओ व जेई ,पावर हाउस गहरु ने बताया एक दिन पूर्व बनी पावर हाउस के धावपुर से एक ट्रांसफार्मर चोरी हुआ है डीआरडीओ की केबल कटने के दौरान धमाका होने पर कर मौके से भाग गए जिससे बड़ी घटना होने से बच गई वही ग्रामीणों का कहना है की सब घटना में विद्युत विभाग के लीपा पोती से विभागीय षड्यंत्र होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है
इस संबंध में एसडीओ गहरु ने बताया पुलिस को चोरी के संबंध में तहरीर दी जायेगी।