धनश्री वर्मा का ‘मिस्ट्री मैन’, युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच वायरल तस्वीर से मचा हड़कंप

SHARE

[ad_1]

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Prateek Utekar: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि शादी के 4 साल बाद ही उनका निजी जीवन उजड़ने की कगार पर खड़ा होगा. उनके धनश्री वर्मा के साथ तलाक की अफवाहों ने इंटरनेट पर बवाल मचाया हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग ऐसे दावे भी कर रहे हैं कि धनश्री ने सिर्फ पैसा कमाने और फेम पाने के लिए युजवेंद्र चहल से शादी रचाई थी. हाल ही में चहल को एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ देखा गया था, लेकिन अब धनश्री वर्मा के ‘मिस्ट्री मैन’ का टॉपिक अलग से चर्चा का विषय बन गया है.

ये है धनश्री वर्मा का मिस्ट्री मैन

धनश्री वर्मा पेशे से एक डांसर, कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट भी हैं. एक तरफ उनके भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की तलाक की अफवाहें चरम पर हैं. दूसरी ओर उनकी एक अन्य पेशेवर डांसर प्रतीक उटेकर के साथ तस्वीर आग की लपटों की तरह फैल रही है. इस वायरल तस्वीर में प्रतीक उटेकर और धनश्री वर्मा ने काफी इंटिमेट यानी क्लोज तरीके से तस्वीर खिंचवाई है. काफी संख्या में लोग इसी तस्वीर को आधार मानकर दावे कर रहे हैं कि प्रतीक उटेकर ही चहल के घर टूटने का कारण हैं.

इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रतीक उटेकर ने गुस्सा जाहिर किया था. प्रतीक खुद भी पेशे से एक डांसर हैं और एक इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से उन्होंने कहा, “दुनिया इतनी आजाद है कि केवल एक तस्वीर पर लोग अलग-अलग कहानियां बना लेते हैं.”

धनश्री ने दी प्रतिक्रिया

धनश्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, इस बीच उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि उनके बारे में बनाई जा रही सब बातें झूठी और निराधार हैं. यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि बिना किसी तथ्य के उनके चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जो सही नहीं है. याद दिला दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिलेशन की शुरुआत डांस सीखने से हुई थी, लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों ने असल में अलग होने का निर्णय ले लिया है.

यह भी पढ़ें:

चहल-धनश्री के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर के रिश्ते में दरार! इंस्टा से फोटो हटाएं और एक दूसरे को किया अनफॉलो

[ad_2]


SHARE

Related Posts

‘महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब’, मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM के इम्तियाज जलील

SHARE

SHARE [ad_1] Imtiaz Jaleel On Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उत्सव का माहौल है. इस बीच एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को…


SHARE

ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें

SHARE

SHARE [ad_1] ऑफ शोल्डर टॉप में लगीं कमाल, डीपनेक ड्रेस में छाईं… 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका [ad_2] SHARE


SHARE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *