आतंकियों को सबक सिखाने वाले J&K पुलिस के ADGP विजय कुमार का दिल्ली हुआ तबादला

SHARE

[ad_1]

Jammu Kashmir News: गृह मंत्रालय ने गुरुवार (9 जनवरी, 2025) को जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से दिल्ली एजीएमयूटी में स्थानांतरित कर दिया. गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा, “सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से विजय कुमार, आईपीएस 1997 को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक एजीएमयूटी कैडर के जम्मू-कश्मीर से दिल्ली खंड में स्थानांतरित किया जाता है.” यानी की अब आईपीएस विजय कुमार दिल्ली में नई जिम्मेदारियां संभालेंगे. 

आईजीपी और एडीजीपी कश्मीर के रूप में कार्य करते हुए विजय कुमार का कार्यकाल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मुख्य फोकस में से एक रहा. बिहार के सहरसा जिले के परवानिया गांव से आने वाले कुमार ने जेएनयू, नई दिल्ली से एमए किया है. उन्होंने ज्यादातर कश्मीर क्षेत्र के सबसे अशांत क्षेत्रों में काम किया है, जिसमें पुलवामा, अवंतीपोरा, कुलगाम और अनंतनाग शामिल हैं. विजय कुमार का ये तबादला जम्मू-कश्मीर से दिल्ली खंड में नए टारगेट के साथ उनकी सेवा को एक्सटेंशन देगा.

आतंकवादियों और नक्सलियों की कमर तोड़ेंगे

तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी कहे जाने वाले विजय कुमार का तबादला दिल्ली होने से तो साफ है कि अब वह दिल्ली में आतंकवादियों और नक्सलियों की कमर तोड़ेंगे. आईपीएस विजय कुमार में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में अहम रोल अदा किया है. हो सकता है कि उनको गृह मंत्रालय में बड़ी जिम्मेदारी मिले. 

आतंकवाद और माओवादी विरोधी अभियानों का अनुभव

इसके अलावा विजय कुमार पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर कैडर के एकमात्र आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें आतंकवाद विरोधी और माओवादी विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर के अंदर और बाहर कानून व्यवस्था की समस्याओं से निपटने का अनुभव है. 

आतंकवाद विरोधी शाखा एसओजी में भी काम किया

विजय कुमार को पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर कैडर के सभी सेवारत आईपीएस अधिकारियों में कश्मीर क्षेत्र में अधिकतम क्षेत्र अनुभव है और उन्होंने दक्षिण कश्मीर में जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी शाखा एसओजी में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें- दुनियाभर में भारत के खिलाफ सबूत-सबूत करते रहे ट्रूडो, सुप्रीम कोर्ट में दिखाने की आई बारी तो हो गई फजीहत

[ad_2]


SHARE

Related Posts

‘महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब’, मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM के इम्तियाज जलील

SHARE

SHARE [ad_1] Imtiaz Jaleel On Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उत्सव का माहौल है. इस बीच एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को…


SHARE

ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें

SHARE

SHARE [ad_1] ऑफ शोल्डर टॉप में लगीं कमाल, डीपनेक ड्रेस में छाईं… 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका [ad_2] SHARE


SHARE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *