‘हम सिर्फ मुसलमानों के नेता नहीं’, कहकर ओवैसी ने मांगा मंदिर के लिए फंड

SHARE

[ad_1]

Akbaruddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. इसी बीच उनके एक और बयान ने सभी का ध्यान खींचा है. 

आरामघर से जूलॉजिकल पार्क फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के सामने लाल मंदिर के दरवाजे का मुद्दा उठाया. इस दौरान तेलंगाना में पर्यटन के लिए अधिक व्यापक दृष्टिकोण की वकालत की. 

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहीं ये बात 

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के सामने उद्घाटन के दौरान विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “लाल दरवाजे की मंदिर के लिए 20 करोड़ रुपये देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक एक रुपया नहीं मिला है.आज तक लाल दरवाजे के मंदिर का काम पूरा नहीं हुआ है. अगर आप कहें तो मैं सभी लोगों को लेकर आता हूं. तेलंगाना का सबसे बड़ा फेस्टिवल उसी मंदिर में होता है. वहां पर मंदिर का मसला है.”

उन्होंने आगे कहा, “जो कहते हैं कि हम सिर्फ मुसलमानों की नुमाइंदगी करते हैं, मैं सभी लोगों को बता देना चाहता हूं कि उनकी पार्टी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी की नुमाइंदगी करती है.”

अकबरुद्दीन ओवैसी ने उठाया ये मुद्दा 

उन्होंने कहा आगे कि जिस तरह मंदिरों को सूची में शामिल किया गया है, उसी तरह दरगाहों, मेडक चर्च और गुरुद्वारों को भी पर्यटन नीति में जगह मिलनी चाहिए. ओवैसी ने कहा, “मैंने विधानसभा में आपका बयान पढ़ा जिसमें कई मंदिरों का नाम लिया गया था. मैं आपसे अपील करता हूं कि आप नीति में दरगाह पर्यटन को भी शामिल करें. इनमें जहांगीर पीर दरगाह, बड़ा पहाड़ दरगाह,यूसुफैन दरगाह और बाबा शर्फुद्दीन दरगाह शामिल किया जाए.” 

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक मक्का मस्जिद, अफजलगंज मस्जिद, मेडक कैथेड्रल और महत्वपूर्ण गुरुद्वारों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. चंद्रायगुट्टा के विधायक ने पर्यटन कार्यक्रम के तहत पैगाह मकबरे, गोलकुंडा किले और कारवान के व्यापार मार्ग को शामिल करने की वकालत की.

 

[ad_2]


SHARE

Related Posts

‘महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब’, मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM के इम्तियाज जलील

SHARE

SHARE [ad_1] Imtiaz Jaleel On Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उत्सव का माहौल है. इस बीच एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को…


SHARE

ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें

SHARE

SHARE [ad_1] ऑफ शोल्डर टॉप में लगीं कमाल, डीपनेक ड्रेस में छाईं… 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका [ad_2] SHARE


SHARE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *