चैंपियंस ट्रॉफी पर नया बवाल, इंग्लैंड के बाद अफ्रीका में अफगानिस्तान को बॉयकॉट करने की मुहिम

SHARE

[ad_1]

South Africa Boycott Afghanistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अब कुछ ही हफ्तों की दूरी पर है. उससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सवालों के घेरे में आ गई है. पहले इंग्लैंड और अब दक्षिण अफ्रीका की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की मांग उठी है. दरअसल दक्षिण अफ्रीकी सरकार में खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने अपनी टीम से आग्रह किया है कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच ना खेलें. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि 2021 में तालिबान सरकार के वापस आने के बाद महिलाओं के क्रिकेट या कोई अन्य खेल खेलने पर पाबंदी लगा दी गई थी.

मैकेंजी ने कहा, “मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ICC सबके प्रति समान दृष्टि रखता है. यह भी प्रयास करता है कि सभी देशों में पुरुष और महिला क्रिकेट पर भी जोर दिया जाए, लेकिन अफगानिस्तान में ऐसा नहीं हो रहा है. इससे साफ हो जाता है कि वहां खेल प्रशासन के भीतर राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है. कुछ ऐसे ही मामले में साल 2023 में श्रीलंका को बैन झेलना पड़ा था.”

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करें…

मैकेंजी ने अपने बयान में आगे यह भी कहा कि, “मई जानता हूं कि ICC इसी नियम का पालन करता है कि खेलों में किसी भी तरीके से राजनीतिक हस्तक्षेप ना हो पाए. मैं खेल मंत्री हूं, लेकिन यह फैसला लेना मेरे बस में नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका को भविष्य में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने चाहिए या नहीं.” उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने से संभव ही दुनिया में महिला सशक्तिकरण की ओर अच्छा संदेश जाएगा.

इससे पहले इंग्लैंड के 160 सांसदों ने ECB को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें महिला अधिकारों के हनन का हवाला देकर अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच को बॉयकॉट करने कि मांग की गई थी. इस मांग को ECB ने यह कह कर ठुकरा दिया था कि इस मामले में एक बोर्ड के आवाज उठाने से कुछ नहीं होगा बल्कि सबको एकसाथ आना होगा.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया में अपमान नहीं झेल सके रविचंद्रन अश्विन? निराश होकर लेनी पड़ी रिटायरमेंट; जानें क्या है मामला

[ad_2]


SHARE

Related Posts

‘महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब’, मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM के इम्तियाज जलील

SHARE

SHARE [ad_1] Imtiaz Jaleel On Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उत्सव का माहौल है. इस बीच एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को…


SHARE

ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें

SHARE

SHARE [ad_1] ऑफ शोल्डर टॉप में लगीं कमाल, डीपनेक ड्रेस में छाईं… 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका [ad_2] SHARE


SHARE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *