PM मोदी बोले- ‘मैं भी इंसान’, कांग्रेस ने कहा- ‘पहले खुद को अवतार कहा, अब कर रहे डैमेज कंट्रोल’

SHARE

[ad_1]

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित पॉडकास्ट को लेकर शुक्रवार (10 जनवरी,2025) को उन पर कटाक्ष किया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहले खुद को परमात्मा का अवतार घोषित करने के बाद अब वह “डैमेज कंट्रोज” के प्रयास में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘देवता’ नहीं, बल्कि मनुष्य हैं और गलतियां उनसे भी हो सकती हैं, लेकिन कभी भी वह बदइरादे से गलती नहीं करेंगे.’ 

बाजार निवेश मंच ‘जेरोधा’ के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में संवाद करते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं थी पर हालात की वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री पद का तक सफर तय किया.

कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा चुनाव के समय के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यह बात वह व्यक्ति बोल रहे हैं जिन्होंने आठ महीने पहले ही ख़ुद को परमात्मा का स्वयंभू अवतार घोषित किया था. यह स्पष्ट रूप से डैमेज कंट्रोल है.”

एक दूसरे पोस्ट में इसी संदर्भ को लेकर कांग्रेस नेता ने लिखा, “अब जब नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को फिर से यह पता चल रहा है कि वह भी एक इंसान हैं, तब पिछले 6 दिनों में हमारे शेयर बाज़ार से विदेशी निवेशकों ने क़रीब 2 बिलियन डॉलर की बिकवाली करके 2025 की शुरुआत की है. यह दर्शाता है: हमारे कमज़ोर मैक्रो फंडामेंटल का बढ़ता प्रभाव – स्थिर वेतन, डगमगाता निजी निवेश और ख़पत में गिरावट,  SEBI चेयरपर्सन के हितों के टकराव से संबंधित खुलासे के बाद भारत के वित्तीय बाजारों को लेकर निवेशकों का विश्वास पूरी तरह से हिलना, वियतनाम और मलेशिया सहित अन्य देशों की तुलना में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विदेशी निवेश के डेस्टिनेशन के रूप में भारत की लगातार गिरती स्थिति, डॉलर के मुक़ाबले रुपया लगातार निचे जा रहा है, जिससे मुद्रा जोखिम बढ़ रहा है.”

ये भी पढ़ें:

डीके शिवकुमार की कुंडली में है राजयोग! इस ज्योतिषी की सारी भविष्यवाणी हुई सच, क्या अब बनेंगे CM?

[ad_2]


SHARE

Related Posts

‘महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब’, मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM के इम्तियाज जलील

SHARE

SHARE [ad_1] Imtiaz Jaleel On Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उत्सव का माहौल है. इस बीच एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को…


SHARE

ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें

SHARE

SHARE [ad_1] ऑफ शोल्डर टॉप में लगीं कमाल, डीपनेक ड्रेस में छाईं… 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका [ad_2] SHARE


SHARE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *