रशियन लड़की के साथ उदयपुर में हुई बदसलूकी, हिंदी समझने वाले पति ने लगा दी क्लास

SHARE

[ad_1]

Viral Video: सोशल मीडिया बड़ी ही अजीब जगह है. यहां अच्छी बातें तो कम ही लोगों के बीच पहुंच पाती है. लेकिन अगर कोई बुरी या भद्दी बात हो तो वह देखते ही देखते हैं लाखों करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती है. इसी तरह के कुछ भद्दे जोक भी सोशल मीडिया पर नजर आते हैं. पिछले कुछ समय से बहुत से स्टैंड अप कॉमेडियंस रशियन महिलाओं और लड़कियों को लेकर भद्दी जोक करते दिखे हैं.

और आलम यह हो चला है कि अब यह जोक सिर्फ स्टैंड अप कॉमेडियंस तक ही नहीं बल्कि आम जनता भी इन फूहड़ चुटकुलों का इस्तेमाल करते दिखती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक भारतीय ट्रैवल व्लाॅगर की रूसी पत्नी को लेक कुछ लोकल भारतीयों ने भद्दी टिप्पणी की. इसके बाद रशियन महिला के भारतीय पति ने उन लोगों की क्लास लगा दी. 

रशियन पत्नी के साथ भारतीय युवक ने की बदसलूकी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुंबई के एक ट्रैवल ब्लॉगर मिथिलेश अपनी रूसी वाइफ और बेटे के साथ उदयपुर के किले में घूम रहे होते हैं. तभी वहीं से गुजरने वाला एक युवक उनकी पत्नी को देखकर भद्दे कमेंट पास करता हैं. शख्स मिथिलेश की पत्नी को देखकर 6000 INR कहता है. इसके बाद ट्रैवल ब्लॉगर मिथिलेश उस शख्स को बुलाकर कहते हैं ‘क्या बोला आपने सुना मैंने 6000 INR. मैं फैमिली के साथ जा रहा हूं मेरी वाइफ रशियन है. 6000 INR बोला आपने.’ 

इसके बाद वह वहां मौजूद और लोगों से कहते हैं ‘मैं वाइफ के साथ जा रहा हूं यह उल्टा सीधा कमेंट कर रहे हैं.’ भद्दा कमेंट करने वाले शख्स ने सोचा नहीं होगा. उसे इस तरह का लेसन मिल जाएगा. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो. 

 

यह भी पढ़ें: इन्हें वापस भेजो! भारतीय शादी में शोर मचने पर कनाडा की महिला को आया गुस्सा

लोग कर रहे हैं गुस्सा 

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @KantInEast नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 7.73 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफ़ी कमेंट आ रहा है कई लोग उस भारतीय शख्स पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं जिसने रशियन महिला पर भद्दा कमेंट किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘देहात भारत की प्रतिष्ठा को बर्बाद कर देगा. इस पर नियंत्रण की जरूरत है. इतनी बड़ी आबादी के साथ, पता नहीं इसे कैसे नियंत्रित किया जाए, लेकिन इसे रोकना जरूरी है.’

यह भी पढ़ें: ‘घर पर रहकर बीवी को कब तक निहारोगे…’ 90 घंटे काम करने की नसीहत देते हुए बोले L&T चेयरमैन, यूजर्स ने दिया जवाब

एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘भारत में कहीं भी जाओ गोरी चमड़ी देख कर छपरी टाइप के लोग उल्टे सीधे कॉमेंट करने लगते है. ये बहुत ही बड़ी दुर्भाग्य है, जनसंख्या बढ़ते जा रहा है वैसे ही लोगो के अंदर संस्कार खतम होते जा रहे है.’ और भी लोग उस शख्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कलयुगी पिता की काली करतूत! बेटे की गर्लफ्रेंड को सौतेली मां बनाकर ले आया बाप, सदमे में पूरा परिवार



[ad_2]


SHARE

Related Posts

‘महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब’, मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM के इम्तियाज जलील

SHARE

SHARE [ad_1] Imtiaz Jaleel On Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उत्सव का माहौल है. इस बीच एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को…


SHARE

ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें

SHARE

SHARE [ad_1] ऑफ शोल्डर टॉप में लगीं कमाल, डीपनेक ड्रेस में छाईं… 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका [ad_2] SHARE


SHARE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *