यूपी में आज राहत कल आएगी ‘आफत’, दिल्ली में 5 डिग्री पहुंचा पारा, राजस्थान में पड़ेंगे ओले

SHARE

[ad_1]

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का प्रकोप अपने चरम पर है. शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. गुरुवार (9 जनवरी) को सुबह राजधानी में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  शुक्रवार (10 जनवरी) को ये तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया. आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. ठंड के चलते कई लोग रैन बसेरों में शरण लेने को मजबूर हैं. 

उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन को बाधित कर दिया है. कई जिलों में कोल्ड डे घोषित किया गया है. राजधानी लखनऊ समेत नोएडा और गाजियाबाद में भी ठंड का असर तेज है. आज मौसम साफ होने की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि 11 जनवरी को बारिश और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से तापमान में और गिरावट आने की आशंका है.

बिहार में पछुआ हवाओं के साथ शीतलहर का दौर

बिहार में पछुआ हवाओं ने ठंड को और ज्यादा बढ़ा दिया है. पटना मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि अन्य हिस्सों में शुष्क मौसम बना हुआ है. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. राज्य के उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में सुबह घने कोहरे की संभावना है जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है.

कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां का असर

कश्मीर घाटी में ठंड ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. अधिकतर जगहों पर तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है. गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. घाटी में ‘चिल्ला-ए-कलां’ का दौर चल रहा है, जिसे साल की सबसे ठंडी अवधि माना जाता है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की बर्फबारी और ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है.

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में ठंड के प्रकोप में थोड़ी कमी दर्ज की गई है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी को जयपुर, चूरू, सीकर और झुंझुनू जैसे इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन ठंड का प्रभाव अब भी कायम है.

पंजाब, हरियाणा में सर्दी और कोहरे का सितम

पंजाब और हरियाणा में ठंड अपने चरम पर है. मोगा में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर, पटियाला और लुधियाना जैसे शहरों में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे है. हरियाणा के सोनीपत और करनाल में पारा 3 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और कोहरे के चलते पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार (11 जनवरी) और रविवार (12 जनवरी) को बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: दुर्घटना के शुरुआती घंटे में इलाज न मिलने से लोगों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, केंद्र से 2 महीने में कैशलेस इलाज की नीति बनाने को कहा

[ad_2]


SHARE

Related Posts

‘महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब’, मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM के इम्तियाज जलील

SHARE

SHARE [ad_1] Imtiaz Jaleel On Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उत्सव का माहौल है. इस बीच एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को…


SHARE

ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें

SHARE

SHARE [ad_1] ऑफ शोल्डर टॉप में लगीं कमाल, डीपनेक ड्रेस में छाईं… 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका [ad_2] SHARE


SHARE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *